Filmfare Awards 2023 : Filmfare Awards 2023 हाल ही में, मुंबई में हुआ हैं. 68वां Filmfare Awards सलमान खान, मनीष पॉल और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया था. स्टार्स का जलवा अवार्ड शो में देखने को मिला. आलिया भट्ट से लेकर नोरा फतेही तक ने शो में अपने ग्लैमर का जादू चलाया. आइए आपको दिखाते हैं कुछ वायरल वीडियो.

अवार्ड शो में सलमान खान और गोविंदा ने एक साथ परफॉर्म किया है. इसमें जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल और जैकलीन फर्नांडिस ने भी परफॉर्मेंस दी है. रेड कार्पेट के वॉक कर सभी ने अपने फैंस को दीवाना बना दिया. इस दौरान एक पेंपराजी को सलमान के अपने यंग लुक का राज भी बताया. Read More – Adipurush New Poster : सीता नवमी पर मेकर्स ने शेयर किया माता जानकी का अवतार, Kriti Sanon की आंखों में दिख रही मां सीता की पीड़ा …

अवार्ड शो में आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है. उन्हें यह अवार्ड संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए दिया गया है. इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार दिया गया है. वहीं, बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार संजय लीला भंसाली को दिया गया है, जिन्होंने इस फिल्म का निर्देशन किया था. Read More – Sita Navami 2023 : राजा जनक को कलश में मिली थी मां सीता, जानिए क्या है सीता नवमी की कथा, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व …

Nora दिखीं बेहद Hot

शो में Nora ने आते ही आग लगा दी. उन्होंने फिशकट वन पीस पहना था जो काफी हैवी था. शो में Bhoomika भी नजर आईं उन्होंने वेस्टर्न ड्रेस पहन कर अपने look को चेंज किया. इसके अलावा Aliya Bhatt ब्लैक कलर के ड्रेस में किलर लग रहीं थीं. आलिया भट्ट ने Filmfare Awards 2023 में अपने ग्लैमरस लुक से हर किसी का ध्यान खींच लिया. ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में वो बला की खूबसूरत लगा रही थीं. फैंस के साथ सेल्फी लेकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया.