रायपुर. हिन्दुओं का सबसे पवित्र त्योहार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज से हो चुकी है. नवरात्रि में नौ​ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इस नौ दिनों तक भक्त बड़े ही भक्ति भाव के साथ मां दुर्गा के नौ रूपो की पूजा करते है. लेकिन इस नौ दिनों तक चलने वाली पूजा के भक्तो को इन खास बातो का ध्यान जरूर रखना चाहिए. भक्त इन 9 दिनों के बीच भूलकर भी कोई ऐसा काम नही करना चाहिए जिससे माता प्रकोप उसे झेलना पड़े. नहीं करना चाहिए

यदि भक्त द्वारा इन बातो का ध्यान रखा जाता है तो जरूर देवी उनकी पूजा से प्रसंन्न होगी और जिसका फल माता तुरंत आर्शिवाद के रूप में देगीं.

आईये आपको तो बताते है हे कि हमे नवरात्रि के दौरान किन बातो का ध्यान रखना चाहिए…

1.नवरात्रि के दौरान यदि आप कलश रख रहे है और मात की चौकी का आयोजन कर रहे है, ​या फिर अखंड ज्योति जला रहे है तो इन दिनों घर को खाली छोड़कर न जाये.

2.जो लोग नवरात्रि में नौ दिनों का उपवास रखते है उन्हें भूलकर भी इन दिनों में काले नही पहनना चाहिंए.

3.इन नौ दिनों तक किसी भी कन्या का भूलकर भी अपमान न करें क्योकि कन्या का अपमान देवी का अपमान के बराबर होता है. वैसे भी कन्या का अपमान इन दिनों क्या किसी भी दिन नहीं करना चाहिए क्योंकि उनमें देवी वास करती है.

4.नवरात्रि के दौरान कन्या भोज कराया जाता है, लेकिन कन्या भोजन के दौरान इस बात का का ध्यान रखे कि किसी भी तरह से कन्या के आव भगत में कोई कमी न हो. खासकर खाना बनाते और ​उसे खिलाते समय साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. जिस घर में कन्याओं को सम्मान और प्यार नहीं मिलता, देवी उस घर में वास नहीं करती हैं.

5.नवरात्रि के दौरान नाखून और बाल नहीं काटना चाहिए, और न ही दाढ़ी बनाना चाहिए,खासकर वे लोग जो नौ दिनों का उपवास रखते है. इस दौरान जो लोग इन बातों का ध्यान रखते हैं उन पर मां देवी की कृपा हमेशा बनी रहती है.

6.नवरात्रि के दौरान सबसे जरूरी बात यह है कि आप दिनों किसी भी तरह से मास मदिरा का सेवन न करें, खासकर वे लोग तो इन चीजों का सेवन बिल्कुल न करे जो नौ दिनों तक उपवास रखते है या फिर कलश और चौकी का आयोजन करते है. यदि आप इन दिनों मास मदिरा का सेवन करते है तो यह माता का अपनमान होगा. जिसका परिणाम भी आपको ही भुगतना पड़ सकता है.

7.इन नौ दिनों को आपको अपनी साफ सफाई के साथ साथ आसपास की भी सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. और कोशिश करे की जो कपड़ा आपने पहना है वह साफ सुथरा और धुला हुआ हो.