रायपुर. हिदायतुल्लाह लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा की जारी रही मांग का स्टेट बार काउंसिल ने समर्थन दिया है. यूनिवर्सिटी के छात्रों को बार काउंसिल ने समर्थन का पत्र दिया. जिसमें छात्रों के मांगों को जायज ठहराया है.

स्टेट बार काउंसिल ने पत्र में लिखा है कि अव्यवस्थओं, समस्याओं और कुलपति सुखपाल सिंह को हटाए जाने को लेकर छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं. समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि उनके द्वारा आर्थिक अनियमितता की जा रही है. कुलपति सुखपाल सिंह के क्रिया कलापों से समस्त अधिकारी और कर्मचारी असंतुष्ट है. तथा उनके द्वारा छात्र-छात्राओं के गलत व्यवहार किया गया है. जिससे वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है.

चूंकि छात्र-छात्राओं द्वारा की जा रही मांग उचित तथा स्टेट बार काउंसिल के सदस्यगण विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा की जा रही मांगों का समर्थन करते हैं. तथा वहां पर व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग करते हैं.