सत्यपाल राजपूत, रायपुर. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह रेडियो पर प्रदेश में नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी देंगे. आकाशवाणी रायपुर से उनकी भेंट-वार्ता का प्रसारण 18 दिसंबर को सुबह सवा नौ बजे किया जाएगा. इस कार्यक्रम को मीडियम वेब 981 किलोहर्ट्ज पर सुना जा सकता है. प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ इस कार्यक्रम को रिले करेंगे.
राज्य निर्वाचन आयुक्त रेडियो पर नगरीय निकाय निर्वाचन की विधियों एवं प्रक्रियाओं में हुए संशोधनों की जानकारी देंगे. वे मतपत्र और मतपेटी के माध्यम से मतदान के बारे में भी बताएंगे. वे नगरीय निकाय निर्वाचन को सुव्यवस्थित ढंग से संपादित करने आयोग द्वारा की गई व्यवस्थाओं के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं में निर्वाचन की प्रारंभिक तैयारियों की भी जानकारी देंगे.