केरल. देश में फैली कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कई लोगों ने अपने अपनों को खो दिया है. वहीं, कोरोना महामारी ने हजारों बच्चों को अनाथ कर दिया है. इस वायरस की चपेट में आने से हजारों बच्चों के माता-पिता की मौत हो गई है, जिसके बाद बच्चे अनाथ हो गए हैं. कोविड-19 के कारण मौत का तांडव ऐसा मचा, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. वहीं, कोविड-19 की वजह से अनाथ हुए बच्चों की देखभाल करने के लिए कोई नहीं है. ऐसे में कई राज्यों की सरकारों ने इन बच्चों को गोद लेने का फैसला किया और उनकी पढ़ाई और शादी तक का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है. इसी कड़ी में केरल में भी सरकार ने 74 अनाथ बच्चों की मदद के लिए उन्हें हर महीने 2000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें- Happy Birthday Amrish Puri : विलेन के किरदार से फेमस हुए थे मोगैम्बो, 450 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम
बता दें कि इस योजना के तहत बच्चों को 18 साल की आयु तक सरकार की ओर से 2 हजार रुपए की आर्थिक सहायता हर महीने मिलेगी. केरल सरकार ने सोमवार को उन बच्चों के लिए राहत राशि की घोषणा किया है, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई है. केरल की स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि कोरोना वायरस से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए वित्तीय सहायता को मंजूरी देने का आदेश जारी किया गया है.
किन बच्चों को मिलेगी मदद
जानकारी के मुताबिक, 2000 रुपयों की सहायता उन बच्चों को दी जाएगी, जिन्होंने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है. इसके साथ ही साथ जिन्होंने अपने अकेले माता-पिता को खो दिया है. अन्य माता-पिता की मृत्यु हो गई है या कोविड-19 के चलते उन्हें पहले से छोड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें- जन्मदिन पर विजय चंद्रशेखर ने फैंस को दिया तोहफा, Beast का नया पोस्टर किया रिलीज
बच्चों को मिलेगी 3 लाख रुपए की एफडी
इस योजना के तहत बच्चों को 18 साल की आयु तक सरकार की ओर से 2,000 रुपए की मासिक जमा राशि मिलेगी. वहीं सरकार उनके खातों में 3 लाख रुपए की फिक्स डिपॉजिट भी शुरू करेगी.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- उत्तरप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक