राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी संसद की लड़ाई सड़क पर लड़ेगी। इसी कड़ी में 142 सांसदों के निलंबन को लेकर एमपी कांग्रेस का प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन जारी है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने निर्देश पर मध्यप्रदेश कांग्रेस इकाई प्रदेश एवं जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। प्रदर्शन में कांग्रेस संगठन के सभी विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, विधायक, सांसद, पूर्व विधायक शामिल है। भोपाल में रोशनपुरा चौराहे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन जारी है।

बीजेपी बोली-माफी मांगना चाहिए

कांग्रेस के धरना प्रदर्शन पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि -लोकतंत्र के मंदिर से माफी मांगना चाहिए। एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी। सांसद उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कर रहे और राहुल गांधी वीडियो बना रहे हैं। क्या यह सही है। इसका जवाब जनता ही देगी। कांग्रेस को धरना देने के बजाय लोकतंत्र के मंदिर से नाक रगड़कर माफी मांगना चाहिए।

पूर्व विधायक नदारद

हेमंत शर्मा, इंदौर। लोकसभा में सांसदों के निलंबन के विरोध में इंदौर के डीजल चौराहे पर कांग्रेस मौन धरने पर बैठी है। मौन धरने के दौरान इंदौर शहर से विधानसभा चुनाव में खड़ा हुआ एक भी प्रत्याशी, पूर्व विधायक नजर नहीं आया। इंदौर की रीगल चौराहे पर मौन धारण 2 घंटे तक चलेगा। मौन धरने में इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष, ग्रामीण अध्यक्ष सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सेव डेमोक्रेसी

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सांसदों के निलंबन के विरोध में शहर के फूल बाग चौराहे पर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन जारी है। “सेव डेमोक्रेसी” मुद्दे को लेकर I.N.D.I.A. गठबन्धन के बैनरतले प्रदर्शन कर रहे है। धरने में कांग्रेस के साथ गठबंधन से जुड़े अन्य राजनीतिक दल भी शामिल है। विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में प्रदर्शन जारी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus