सुप्रिया पांडेय, रायपुर। एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी आज छत्तीसगढ़ पहुंचे. उन्होंने बताया कि एनएसयूआई केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में मशाल रैली निकालेगी. राजधानी रायपुर में आज इसकी शुरुआत होगी. पत्रकारों से चर्चा करते हुए विशाल ने कहा कि देश में मोदी ने हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था,  किसान का मुद्दा अहम है, मैं पिछले दिनों राहुल गांधी के साथ था, हाथरस भी हम साथ गए, महिलाओं के साथ पूरे देश में अत्याचार हो रहा है जिस राज्य में भाजपा की सरकार है वहां दुष्कर्म की घटनाए बढ़ी है. इन मुद्दों को लेकर हम 12 अक्टूबर तक रैली करेंगे. आज से मशाल यात्रा की शुरुआत रायपुर शहर से शुरू होगी. हर एक जिले में हम जा रहे हैं. आज प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग है. बैठक के बाद रणनीति बनेगी.

एनएसयूआई के चुनाव को लेकर कहा एनएसयूआई की मेंबर शिप को हमने विधानसभा और लोकसभा के कारण आगे बढ़ा दिया था. इस पर भी प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग होगी. सीएम और प्रदेश अध्यक्ष इस पर निर्णय लेंगे. संगठन में फेरबदल को लेकर कहा कि संगठन में फेरबदल को लेकर ये देखा जाएगा कि किस तरह के हालात है.

मरवाही चुनाव पर कहा कि मरवाही पर बूथ वाइज हमारी टीम है. प्रदेश कांग्रेस को हमारी कितनी जरूरत है, उसके लिए रूपरेखा भी हम तैयार करेंगे. हम कल या परसों मरवाही भी जा रहे हैं, मरवाही विधानसभा चुनाव में किस तरह की योजना रहेगी, किस तरह के मुद्दे होंगे, इस पर चर्चा की जाएगी.