हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी की अटकलों को लेकर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अपना रुख स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि जिनको घोषणा करना है वो करेंगे। अब मैं कहीं नहीं हूं। जो चुनाव समिति बैठेगी, घोषणा करेगी, जिसके नाम की घोषणा होगी, हम सब मेहनत कर अच्छे से अच्छे मतों से प्रत्याशी को जिताएंगे। सुमित्रा ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के भाजपा में शामिल होने और उन्हें तवज्जो देने को लेकर भी अपनी बात कही।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन इंदौर के विजय नगर जोन कार्यालय में आयोजित हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि विजय नगर जोन की खास बात ये है कि यह तीनों पार्षद महिलाए है। सालभर तक मैं अलाव करूंगी कि आप लोग काम करो, लेकिन उसके बाद सभी महिलाओं को काम करना पड़ेगा। सुमित्रा महाजन ने क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने 5 नंबर की पार्षद को विधानसभा 2 के जोन का अध्यक्ष चुना। इंदौर के ये दृष्टि कोण है।
बड़ी खबर: सांसद प्रज्ञा ठाकुर की बढ़ी मुश्किलें, मालेगांव ब्लास्ट मामले में जमानती वारंट जारी
वहीं कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि भाजपा जब वैश्विक एकत्रीकरण की बात करती है तो जो हमारे परिवार में आ गया, वो हमारा हो गया। वो हमारे नीति नियमों के अनुसार रहेगा। हमारे परिवार के नीति नियम अच्छे हैं। वो उसके अनुसार चलने लगे तो यही ‘वसुदेव कुटुम्ब’।
जोन अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने जा रही संगीता जोशी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इंदौर में नगर निगम एक्ट में जितने जोन है, उतने और महापौर बनाने का पवार है। महापौर ने कहा कि जब मैं मेयर बना था तो इंदौर में 19 जोन थे, जिसे बढ़ाकर 22 मेयर बनाये, ये सभी अपने अपने जोन के मेयर है।
महापौर ने कहा कि इनके अंडर में वॉर्ड कमेटी रहेगी। जोनल ऑफिसर इनके सेकेट्री रहेंगे। महापौर ने कहा कि इंदौर के विजय नगर जोन अपने आप मे छोटा इंदौर है और करीब करीब 10 लाख रुपये के काम 50-50 हजार रुपए का काम करने की किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक