अमृशांती जोशी, भोपाल। शहीद दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत का ‘स्मृति प्रसंग’ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रख्यात गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला ने अपनी प्रस्तुति दी।

MP में 2 रेपिस्टों को सजाः आगर मालवा में 6 साल की बच्ची से रेप के आरोपी को उम्रकैद, मुरैना में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 20 साल की जेल

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया। सीएम ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमा राजधानी भोपाल में लगाई जाएगी। तीनों ही शहादत ए आज़म का स्मारक बनेगा। मनुभावन की टेकरी पर प्रतिमा लगाई जाएगी। सीएम ने कहा कि पहली से 12वीं तक की कक्षाओं में तीनों योद्धाओं के बारे में पाठ पढ़ाया जाएगा।

दादा पर छेड़खानी का आरोप: पोती ने चाइल्ड हेल्प लाइन की मदद से दर्ज कराई शिकायत, परिजनों ने बताया षड्यंत्र

सीएम ने ‘गांधी परिवार’ पर साधा निशाना

सीएम ने इस दौरान पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि हमें इतिहास पढ़ाया गया कि इंदिरा गांधी और जवाहर लाल नेहरू ने आजादी दिलाई। लेकिन जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया उनको हम भूल गए। रानी लक्ष्मी बाई और कई अन्य सेनानियों को हम भूल गए। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करता हूं कि ऐसे सेनानियों को उन्होंने सब की याद में रखा। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगत सिंह का आखिरी खत भी पढ़ा।

अस्पताल में पैसे लेकर बच्चा बदलने का आरोप: परिजन बोले- नर्स ने पहले बेटा होने की दी बधाई, बाद में कहा- बेटी हुई है, DNA टेस्ट कराने की मांग

मनोज मुंतशीर ने की मुख्यमंत्री शिवराज की तारीफ़

वही कार्यक्रम में शामिल गीतकार मनोज मुंतशीर ने मुख्यमंत्री शिवराज की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सौभाग्यशाली हैं, जिनके पास ऐसा मुख्यमंत्री है। शिवराज सिंह चौहान है तो मध्य प्रदेश का भविष्य आयुष्मान है। आगे मनोज मुंताशीर ने कहा कि कुछ बुद्धि जीवी लोग हमारे सेनानियों की शहादत पर सबूत मांगते हैं। क्या हमारे सैनिकों के परिवारों को सिद्ध करना पड़ेगा। कुछ लोग टीवी पर बैठकर कहते है कि कोई जान देता है तो कोई बात नहीं है, वो काम कर रहा है अपना, उन्हें सैलरी मिलती है। सैलरी किस बात की… 25 हज़ार की सैलरी के लिए वो जान देता है.. लानत है ऐसे लोग जो ऐसे बात कहते हैं।

‘गई भैंस पानी में’: डेयरी संचालक जमा नहीं कर रहा था जलकर, नगर निगम की टीम ले गई भैंस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus