मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर से 17 किमी दूर मनगट्टा वनचेतना केन्द्र के समीप शेर दिखा. बाघ के पद चिन्हों की पहचान कर वन अमला अब शेर की तलाश में जुटा है. उसे पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की तैयारी है.

जानकारी के अनुसार, चौकीदार व एक ग्रामीण ने मनगट्टा में रात 2.30 बजे के आसपास शेर को देखा और उसकी सूचना वन विभाग दी गई. वन विभाग ने सुबह पद चिन्हों को मार्क कर कंफर्म किया कि यहां शेर घूम रहा है. अधिकारी का कहना है कि यहां दो रास्तों से शेर मनगट्टा आ सकता है. पहला रास्ता बाघ नदी होते हुए मनघटा या फिर भोरमदेव होते हुए मनगट्टा पहुंचा होगा. लेकिन हम अभी यह कंफर्म नहीं कर सकते कि यहां कहां से आया है.

उन्होंने बताया कि जैसे ही वन विभाग को पता चला हमने तीन टीम बनाकर बाघ के पीछे लगा दी है, और हमारा पहला प्रयास यहां है कि जिस जगह यह देखा गया है. शाम-रात तक वहीं सुरक्षित रखें. पहले कोशिश यह कर रहे हैं कि यह शेर बाड़ के अंदर आ जाए, और किसी जान-माल की हानि ना हो. उसके बाद हम यदि शेर को निकालने की स्थिति में नहीं दिखे तो रायपुर से विशेषज्ञ, डॉक्टर व पिंजरे सहित पूरी टीम को यहां बुलाया है. हमारी कोशिश रहेगी कि हम शेर को पिंजरे में कैद कर ले और सुरक्षित जगह ले जाकर उसे छोड़ दें.

बहरहाल, शेर वन अमले की पकड़ में आए या न आए, शेर के आने से क्षेत्र के लोगों में उत्सुकता के साथ दहशत की भी स्थिति है. लोग यही उम्मीद कर रहे हैं कि शेर से उनका आमना-सामना न हो.