हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एसटीएफ ने नकली कैस्ट्रॉल और सर्वो ऑयल बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों से बड़ी मात्रा में नकली ऑयल बनाने की सामग्री कैस्ट्रॉल और सर्वो ऑयल के खाली डिब्बे और नकली बना हुआ ऑयल बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें ः वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर विधायकों ने चलाया जागरुकता अभियान, बांटे पीले चावल तो कहीं थामा माइक

दरअसल इंदौर एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर ब्रांडेड ऑयल के डिब्बों में नकली ऑयल भरकर बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी सिमरोल में नकली ऑयल बनाने का काम किया जा रहा है. एसटीएफ ने दबिश देकर वहां से आरोपी आनंद मोदी को गिरफ्तार किया. जिसके पास से बड़ी मात्रा में कैस्ट्रॉल और सर्वो का नकली ऑयल बरामद हुआ.

इसे भी पढ़ें ः जल योग की महारथी है मप्र की ये युवती, वाटर गर्ल पानी में करती है हैरतअंगेज योगा

बता दें कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर इंदौर स्थित शुभम ट्रेडर्स पर भी एसटीएफ ने दबिश दी है, जहां से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे बड़ी मात्रा में नकली ऑयल बनाने की सामग्री और कैस्ट्रोल और सर्वो ऑयल के खाली डिब्बे और स्टीकर बरामद किए हैं. फिलहाल पूरे मामले में एसटीएफ आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः यहां वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रही 75 साल की दादी, हर घर को बेटी मानकर पीले चावल देकर दे रही न्योता