हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर की स्पेशल टास्क फोर्स ने शुक्रवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए छोटा सराफा के चार सोना चांदी के कारोबारियों को उनके घर से गिरफ्तार किया है. सराफा कारोबारियों के पास से एसटीएफ ने 3 किलो 75 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 1 करोड़ 55 लाख रूपए है और 1 करोड़ रुपए की नगद राशि बरामद की है. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि आरोपी विदेश से सोने के बिस्कुट मंगवाकर मिलावटी बिस्कुट तैयार करते हैं. फिलहाल एसटीएफ सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दरअसल इंदौर एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर के छोटा सराफा के आरबी ज्वेलर्स के संचालक रवि जैन ने लॉकडाउन के दौरान बड़े पैमाने पर सोना तस्करी की है. सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने एरोड्रम रोड पर महावीर एवेन्यू स्थित उसके घर पर छापे मारे और रवि जैन, योगेंद्र जैन, दलाल अरविंद नीमा और धीरज जैन गिरफ्तार किया. एसटीएफ ने इनके कब्जे से 3 किलो 75 ग्राम सोना और एक करोड़ से अधिक की नगद राशि बरामद की है. सोने की कीमत करि एक करोड़ 55 लाख रूपए बताई जा रही है, वहीं इस पूरे मामले में डीआरआई और आयकर विभाग को पूरे मामले की जानकारी दी गई है. गोल्ड कहां से आया था, इसको लेकर आगे की पूछताछ डीआरआई करेगी. साथ ही नगद रुपयों को लेकर आयकर विभाग पूरे मामले में पूछताछ करेगा.

इसे भी पढ़ें ः कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सतर्क सरकार, MP में दो अस्थाई कोविड सेंटर का हुआ शुभारंभ

वहीं इस मामले सूचना एसटीएफ ने आयकर और जीएसटी विभाग को भी दे दी है. बताया जा रहा है कि आरोपियों की तस्करी का सोना अहमदाबाद होते हुए उनके पास इंदौर पहुंचता था. इसके बाद ये लोग उसके नकली बिल बनाते थे. सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों संपर्क कई राज्यों के सोना तस्करों व कारोबारियों से भी हैं. जप्त सोने के कई बिस्कुट पर दुबई की सील लगी मिली. वहीं अब एसटीएफ आरोपियों की कॉल डिटेल उनके कनेक्शन किन लोगों से हैं और बैंक खातों की जानकारी निकाल रही है.

इसे भी पढ़ें ः एसिड अटैक के 5 हजार रुपए इनामी आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, सोते समय युवक पर फेंका था तेजाब

मामले को लेकर एसटीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रवि जैन ने पूछताछ में बताया है कि वह 100 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के बिस्कुट मंगवाकर गला देता था, फिर मिलावट कर नए बिस्कुट तैयार करता था. इस प्रकार उसे टैक्स और मिलावट का मुनाफा होता था. फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें ः इंदौर चिड़ियाघर में टाइगर B1 की हुई मौत, PM के बाद होगा अंतिम संस्कार

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें