Stock Market Update: शेयर बाजार की चाल आज काफी धीमी रही है और सेंसेक्स में 900 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी 17600 के नीचे फिसल गया है. आज की कमजोर कड़ी बैंक निफ्टी है और इसने 1200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ घरेलू शेयर बाजार को नीचे खींचने का काम किया है.

दोपहर 12.30 बजे शेयर बाजार का हाल

इंट्रा डे में निफ्टी 17600 के नीचे फिसला है और इस भारी गिरावट में निफ्टी 17,595 तक नीचे आ गया है. 17600 के नीचे जाने से प्रमुख सपोर्ट टूट गया है. वहीं निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में गिरावट और सिर्फ 12 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

कैसा चल रहा है सेंसेक्स

सेंसेक्स की बात करें तो यह इस समय 59,288.16 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में 916.90 अंक यानी 1.52 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स 59260 के निचले स्तर पर चला गया. सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 4 शेयरों में तेजी और 26 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

बैंक निफ्टी में जबरदस्त गिरावट

आज बैंक निफ्टी में 1200 अंकों की भारी गिरावट के साथ 42500 के नीचे फिसल गया है. बैंक निफ्टी 1205.60 अंकों या 2.89 फीसदी की गिरावट के साथ 40442 पर कारोबार कर रहा है.

किन सेक्टर्स में ग्रोथ दिख रही है और किन सेक्टर्स में गिरावट

आज गिरने वाले सेक्टरों में ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू बैंक, मीडिया, मेटल, एफएमसीजी और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट देखी गई. ऑटो शेयरों में आज जबरदस्त तेजी है और इनमें 1.9 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है. बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 773 अंक यानी 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 60205 के स्तर पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें –  मोदी ने छात्रों से की परीक्षा पे चर्चा : CG की अदिति ने टाइम मैनेजमेंट पर पूछा सवाल, PM ने कहा – मां का होता है बेहतर टाइम मैनेजमेंट, इनसे सीखें, कम पसंद के विषयों पर ज्यादा समय दें, धीरे-धीरे विषयों पर बढ़ेगी रुचि

परीक्षा पे चर्चा : बस्तर के छात्र ने पूछा सवाल, कहा – परीक्षा में नकल से कैसे बचें, PM मोदी ने कहा – शाॅर्टकट न अपनाएं, नकल करने वाले जिंदगी में फंसे रहेंगे, कड़ी मेहनत लाएगी रंग

7 बच्चों का पिता साली को लेकर फरार, फिर जो हुआ जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान…

नशे में पहुंचा शिक्षक, स्कूल में हंगामा VIDEO : ग्रामीणों ने विरोध किया तो शराबी टीचर ने कहा – मेरा कुछ नहीं होगा, DEO ने किया सस्पेंड

IND vs NZ पहला टी-20 आज : टीम इंडिया का पलड़ा भारी, रांची में कोई टी20 नहीं हारा है भारत, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पॉसिबल प्लेइंग-11