मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में दो साल में 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा से शेयर बाजार झूम उठा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ऐतिहासिक रिकॉर्ड उच्च स्तर पर खुले हैं. सेंसेक्स ने पहली बार 33,000 का आंकड़ा पार किया और निफ्टी अपनी सर्वोच्च ऊंचाई 10,340.55 पर पहुंच गया. सेंसेक्स आज सुबह 450 अंकों की बढ़त के साथ खुला है.

मंदी की ओर जा रही अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए जूझ रही केंद्र सरकार ने सरकारी बैंकों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने कहा कि इसमें से 1.35 लाख करोड़ रुपये बांड और शेष 76,000 करोड़ रुपये केंद्रीय बजट से दिए जाएंगे.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को घरेलू अर्थव्यवस्था की बुनियादी हालात मजबूत बताते हुए कहा कि आर्थिक वृद्धि की गति को तेज बनाए रखने के उपाय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत पिछले तीन साल से सबसे तेज रफ्तार से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है और आने वाले वर्षों में इस रफ्तार को बनाए रखने के लिए प्रयास जारी हैं.