Stock Market Sensex Updates : आज मंगलवार 14 मई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 328 अंकों की बढ़त के साथ 73,104 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 113 अंक की तेजी आई. यह 22,217 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखी गई है. मेटल, एनर्जी और ऑटो शेयरों में तेजी रही. वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी 5.40% रही. यह 155.40 रुपये बढ़कर 3,035 रुपये पर बंद हुआ.
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का IPO कल से खुलेगा (Stock Market Sensex Updates)
बेंगलुरु स्थित इंश्योरटेक स्टार्ट-अप गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) कल यानी 15 मई से सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगा. खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 17 मई तक बोली लगा सकेंगे.
इस आईपीओ के लिए खुदरा निवेशक को कम से कम एक लॉट यानी 55 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹258-₹272 प्रति शेयर तय किया है.
कल बाजार में बढ़त रही
इससे पहले कल यानी सोमवार 13 मई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 111 अंकों की बढ़त के साथ 72,776 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 45 अंकों की बढ़त रही. यह 22,104 के स्तर पर बंद हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक