Stock Market Update: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 5 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में उछाल के बाद गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 101.03 अंक (-0.13%) की गिरावट के साथ 80,616.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी −5.10 अंक (-0.021%) फिसलकर 24,729.20 पर कारोबार कर रहा है.
महिंद्रा, एशियन पेंट्स और पावर ग्रिड के शेयरों में लगभग 1% की तेजी दर्ज की गई है, जबकि ITC, HUL और सन फार्मा दबाव में हैं. दूसरी ओर, निफ्टी के 50 में से 43 शेयर चढ़त में हैं और 7 गिरे हुए हैं.
Also Read This: देसी कंपनी लाने जा रही है भारत का सबसे बड़ा Smart TV, घर बैठे पाएं थिएटर जैसा अनुभव

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो NSE के IT, मेटल, ऑटो, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स मजबूत हो रहे हैं, जबकि FMCG अकेला ऐसा सेक्टर है जो लाल निशान में है.
Stock Market Update. ग्लोबल मोर्चे पर भी तेजी का रुख साफ है. जापान का निक्केई 0.73% ऊपर 42,890 पर कारोबार कर रहा है, कोरिया का कोस्पी 0.061% बढ़कर 3,202 पर पहुंचा है.
हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.51% ऊपर 25,187 पर है, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.35% गिरकर 3,778 पर कारोबार कर रहा है.
Also Read This: New GST Rules Impact on Smartphones: GST बदलाव के बाद भी स्मार्टफोन महंगे क्यों रहेंगे? जानें पूरी वजह
अमेरिकी बाजारों में भी मजबूती देखने को मिली, जहां 4 सितंबर को डाउ जोन्स 0.77% चढ़कर 45,621 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट 0.98% और S&P 500 0.83% की तेजी के साथ बंद हुए.
निवेशकों की खरीद-बिक्री का आंकड़ा भी दिलचस्प है. 4 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 106.34 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इसके विपरीत, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,233.09 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की. अगस्त महीने में जहां FIIs ने 46,902.92 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, वहीं DIIs ने 94,828.55 करोड़ रुपए की खरीदारी की है.
Stock Market Update. गुरुवार को भी बाजार में मजबूती रही थी. GST दरों में बदलाव के ऐलान के बाद सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 80,718 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 19 अंक चढ़कर 24,734 पर रहा. उस दिन ऑटो, FMCG और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में बढ़त देखी गई थी, हालांकि IT, मीडिया, मेटल, फार्मा और PSU बैंकिंग शेयर 1% तक गिरे थे.
Also Read This: New GST Rates: नई GST दर के बाद पॉपुलर बाइक्स होंगी महंगी! जानें कौन सी बाइक कितनी बढ़ेगी कीमत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें