Stocks to Buy News: विदेशी निवेशकों (foreign investors) की खरीदारी, अच्छे ग्लोबल संकेतों, कमोडिटीज और कच्चे तेल की कीमतों जैसे सकारात्मक संकेतों से पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी और सेंसेक्स (Nifty and Sensex) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. शुक्रवार को मुनाफावसूली के चलते घरेलू शेयर बाजार में लगातार 8 दिनों से चली आ रही तेजी थम गई.

हालांकि, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली को दिसंबर 2023 तक सेंसेक्स के 80,000 तक पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि 2023 के अंत तक निफ्टी 20500 तक पहुंच सकता है.

अगर आप बाजार में कमाई की बेहतर रणनीति बना रहे हैं तो आप ब्रोकरेज हाउस एडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा सुझाए गए 3 शेयरों पर दांव लगा सकते हैं. इनमें 3 तिमाहियों में 20 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.

Surya Roshni

ब्रोकिंग फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि सूर्या रोशनी भारत में जीआई पाइप की सबसे बड़ी निर्माता और ईआरडब्ल्यू पाइप की सबसे बड़ी निर्यातक होने के नाते उद्योग में मार्केट लीडर है. भारत में SRL दूसरी सबसे बड़ी लाइटिंग कंपनी (lighting company in India) के रूप में उभरी है. प्रति शेयर लक्ष्य 572 रुपए रखा गया है. मौजूदा भाव पर शेयर अगली तीन तिमाहियों में 19 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है.

Devyani International

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड पर खरीदारी की रेटिंग दी है. उन्होंने शेयर का टार्गेट प्राइस 220 रुपए रखा है. उनके मुताबिक यह मौजूदा भाव से 17 फीसदी तक बढ़ सकता है. कंपनी 30 सितंबर 2022 तक 1096 स्टोर ऑपरेट कर रही है.

Lumax Auto Technologies

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ऑटो एंसिलरी लुमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज (Auto Ancillaries Lumax Auto Technologies) भारत में सबसे बड़े ऑटोमोबाइल सहायक निर्माताओं में से एक है, जिसके पास उत्पादों और मार्की क्लाइंट बेस का एक विविध पोर्टफोलियो है. इसने अपने पोर्टफोलियो (portfolio) में नए मॉडल जोड़े हैं. कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल (needs of Electric Vehicle) (EV) की जरूरतों पर भी फोकस कर रही है.

ब्रोकरेज ने ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज (Lumax Auto Technologies) पर खरीदारी की सिफारिश की है. उन्होंने 312 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य रखा है. अगली 3 तिमाहियों में शेयर को मौजूदा भाव से 18 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus