उत्तर प्रदेश. यूपी में फोन पर तीन तलाक देने का एक और मामला सामने आया है यहां एक पति ने पत्नी को फोन पर सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वह तय समय से 10 मिनट बाद भी घर नहीं पहुंच पाई.
एटा में थाना नयागांव क्षेत्र के अलीपुर निवासी शुम्बुल बेगम 18 जनवरी को ब्रेन हेमरेज से जूझ रही दादी को देखने के लिए वह मायके गई थी. जाने से पहले पति ने आधा घंटे में लौट आने की बात कही थी. लेकिन घर आने के लिए मिले समय से दस मिनट अधिक लग गया. इतनी ही देर में शुम्बुल का देवर फोन लेकर उसके घर पहुंच गया. देवर ने युवती को फोन दे दिया और कहा कि भइया बात करना चाह रहे हैं. जैसे ही पीड़िता ने फोन हाथ में पकड़ा वैसे ही दूसरी ओर से पति ने तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया.
मोबाइल पर मिले तीन तलाक के बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है. थाना नयागांव क्षेत्र के अलीपुर निवासी शुम्बुल बेगम ने थाना नयागांव में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी गांव के ही अफरोज हुसैन के साथ करीब डेढ वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे. पिता की हालत ऐसी नहीं थी कि दहेज दे सके.
इसी को लेकर आए दिन ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करने लगे. आरोप है कि इसी मारपीट से उसका सात माह का गर्भ भी गिर गया. नयागांव थाना में सास, जेठ ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया. भविष्य में कभी भी घर पर न आने की धमकी दी थी. तहरीर के आधार पर पति, सास और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
एटा के एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि पीड़िता की ओर से जो तहरीर आई है उसी के हिसाब से मुकदमा दर्ज कर लिया है. उसका पति हैदराबाद में रहता है. शीघ्र ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.