शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस किसान मोर्चा की बैठक हुई. नई कार्यकारिणी बनने के बाद पहली बार बैठक हुई है. कांग्रेस किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. खाद के बढ़ते दाम को लेकर चर्चा हुई. केंद्र सरकार के खिलाफ किसान कांग्रेस जल्द प्रदर्शन करेगी.

छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस की आज पहली बैठक की गई है. छत्तीसगढ़ की यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऐतिहासिक धान खरीदी 97 लाख मीट्रिक टन की है.

केंद्र सरकार के भेदभावपूर्ण रवैया, बारदाना नही देने के बाद भी, सफलतापूर्वक गौधन न्याय योजना, खेतीहर मजदूर योजना जिस तरह लागू की गई है. हमारे किसान कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसानो की सरकार का आभार व्यक्त करता है.

साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की गई है. हम जल्द केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहें है.