मनोज उपाध्याय, मुरैना। थाना माता बसैया क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने एक राष्ट्रीय पक्षी मोर को घायल कर दिया। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने इन कुत्तों से मोर की जान बचाई और तुरंत वन विभाग के कर्मचारियों को जानकारी देकर उनके सुपुर्द किया। ग्रामीण ने बताया की ठंड की वजह से मोर निचे गिर गया था।

हाई कोर्ट की तल्ख टिप्पणी: राज्य शासन अपनी गलती को सुधारने के लिए नहीं ले सकता पुनर्विचार याचिका का फायदा, आरक्षक से प्रधान आरक्षक का प्रभाव देकर लिया गया था वापस 

दरअसल, थाना माता बसैया क्षेत्र के अंतर्गत डोंगरपुर किरार में राष्ट्रीय पक्षी मोर को ठंड लग गई, जिससे वह पेड़ से नीचे गिर गई और नीचे गिरते ही आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। जब गांव के लोगों ने देखा तो उन्होंने मोर को कुत्तों से बचाया। घटना में मोर लहूलुहान हो गई। जिसकी सूचना गांव के युवा शिव कुमार दंडोतिया ने गौ सेवक व जीव प्रेमी रुद्र प्रताप सिंह को दी।

हॉस्टल से 2 छात्राओं के गायब होने का मामला: अधीक्षिका निलंबित, लापरवाही पड़ी भारी, बच्चियों की तलाश जारी 

सूचना मिलते ही गौ सेवक रुद्र प्रताप सिंह डोंगरपुर गांव पहुंचे तो देखा मोर की स्थिति गंभीर है। वहीं मोर राष्ट्रीय पक्षी है जिसे अपने पास भी नहीं रख सकते। तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम व वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग से धर्मेंद्र कुशवाहा व थाना माता बसैया से एएसआई योगेंद्र भदोरिया मौके पर पहुंचे और जीव प्रेमियों ने मोर को सुरक्षित वनविभाग को सुपुर्द कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H