हेमंत शर्मा, रायपुर। आज पूरे देश में बैंको की हड़ताल है जिसका असर राजधानी रायपुर में भी देखा गया. आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हड़ताल है. बैंको के विलय के विरोध में देशभर के बैंक कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. दिवाली के ठीक पहले बैंको की हड़ताल से आम उपभोक्ता परेशान है. पहले से बैंक बंद होने की जानकारी नहीं होने से बैंक के बाहर लोग भटक रहे हैं.

बैंक के बंद होने की वजह से आगामी त्यौहार के मद्देनजर व्यापारियों को भी बैंक संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बैंक एम्प्लॉय एसोसिएशन के बैनर तले हड़ताल हो रही है. बैंक के नौ संगठनों में से दो संगठनों ने हड़ताल का समर्थन किया है.

हड़ताली बैंक कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार 10 बैंको को मिलाकर चार बैंक बना रही है उसी का विरोध हम कर रहे है. अगर बैंको का विलय किया तो बड़ी संख्या में कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे. हम तक प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक सरकार बैंको के विलय का फैसला वापस नहीं लेती.

बता दें कि बीते दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 बैंकों के विलय का ऐलान किया था. विलय के विरोध के लिए हड़ताल की गई है. इसके अलावा बैंक यूनियन जमा राशि पर दरों में गिरावट का भी विरोध कर रहे हैं.