राजिम. हड़ताल पर बैठे शिक्षाकर्मियों ने सरकार की सदबुद्धि के लिए यज्ञ हवन का आयोजन किया. यह आयोजन जनपद पंचायत फिंगेश्वर के शिक्षाकर्मियों द्वारा धरना स्थल पर किया गया. जिसमें सैकड़ो शिक्षाकर्मियों ने सरकार को सदबुद्धि के लिए पूजा पाठ के बाद हवन में आहूति दी. आहूति देने के पूर्व पुरोहित द्वारा पूरे विधि विधान के साथ धरना स्थल पर मंत्रों उच्चारण किया गया था.
प्रदर्शन कर रहे शिक्षाकर्मियों का कहना है कि यह यज्ञ सरकार को सदबुद्धि देने के लिए किया गया है. जिससे सरकार उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा कर सके. साथ ही इन शिक्षाकर्मियों ने बुधवार से भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है और उसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो ये सभी शिक्षाकर्मी आगामी 2 दिसम्बर को रायपुर में धरना देंगे.
गौरतलब है कि 20 नवम्बर से प्रदेश भर के शिक्षाकर्मी अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये है. और इन शिक्षाकर्मियों द्वारा प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ विभिन्न तरीको से विरोध प्रदेर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रामिज के फिंगेश्वर में शिक्षाकर्मियों द्वारा सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया.