अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार डंपर और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसमें घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें ः MP के इस जिले में सरपंच का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, मारपीट कर जबरन गाड़ी में लेकर हुए फरार
भोपाल बायपास मार्ग पर स्थित हलाली फिल्टर वाटर प्लांट के पास गुरुवार को तड़के एक तेज रफ्तार कार और डम्पर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की.
इसे भी पढ़ें ः भगवान पड़े बीमार, 15 दिन आयसोलेशन में रहेंगे जगन्नाथ, फिर देंगे दर्शन
हादसा गुरुवार तड़के करीब 2.30 से तीन बजे के बीच हुआ. उज्जैन निवासी राजेन्द्र सिंह जादौन अपनी पत्नी संध्या के साथ विदिशा जिले से उज्जैन की तरफ लौट रहे थे. तभी हलाली फिल्टर वाटर प्लांट के पास उनकी कार की सामने से आ रहे डम्पर से टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार राजेन्द्र सिंह जादौन, उनकी पत्नी संध्या और चालक की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे तीनों लोगों के शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिये अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें ः शर्मनाक: धरमपुरी में अधर्म, पंचायत ने नाबालिग लड़की को बेचने का सुनाया फरमान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक