रेणु अग्रवाल, धार। 21 वीं सदी में देश तरक्की के नए आयाम रच रहा है. लेकिन कई क्षेत्र आज भी इतने पिछड़े हैं कि यहां पंचायतों का न सिर्फ बोलबाला है बल्कि उनके अजीबो-गरीब फरमान भी सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक फरमान धार जिले के आदिवासी बाहुल्य जिले में सामने आया है. यहां एक 14 साल की नाबालिग अपने जीजा के साथ घूमने गुजरात चली गई तो उसके गांव की पंचायत ने उसे बेचने का फैसला सुना दिया.

मामला जिले धरमपुरी थाना के गांव प्रतापपुर का है. जहां एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची को बेचने का प्रयास परिजनों द्वारा पंचायत के दबाव से किया जा रहा था. दरअसल 14 वर्षीय बालिका अपने जीजा के साथ मजदूरी करने गुजरात गई थी. इस दौरान वह अपने जीजा के साथ घूमने चली गई तो यह बात गांव के लोगों को नागवार गुजरी और उन्होंने पंचायत बुलाकर पहले तो लड़की को पीटा और फिर उसका सौदा कर दिया. हालांकि बच्ची को बेचने के पहले वहां पर चाइल्ड लाइन की टीम पहुंची और उसे अपने कब्जे में लेकर उसकी काउंसलिंग की जा रही है.

बता दें कि पंचायत के दबाव से नाबालिग बच्ची का 1 लाख 51 हजार रुपए में ग्राम बियाबानी के 35 वर्षीय युवक बलासिया के साथ किया जा रहा था. इसी बीच किसी ने चाइल्ड हेल्पलाइन वालों को सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर उसका सौदा होने से बचा लिया.

इसे भी पढ़ें ः आशा उषा कार्यकर्ताओं की हड़ताल जारी, 20 दिन बाद भी हाथ खाली, ये है मांगें

चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक राधेश्माम काजले ने बताया कि चाइल्ड लाइन धार को 22 तारीख को सूचना प्राप्त हुई थी कि लगभग साढे चार बजे एक 14 वर्षीय नाबालिक बच्ची को बेचा रहा है. सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन ने एक्शन लेते हुए धरमपुरी थाने को इसकी जानकारी दी. चाइल्ड लाइन की टीम एक घंटे के भीतर पहुंची और जब बच्ची से पूछताछ हुई तो बच्ची घबराई हुई थी. बच्ची कुछ बता नहीं पा रही थी. जिसके बाद बच्ची को धार लाने का निर्णय लिया गया. जिसे बाल कल्याण समिति के समक्ष उसको प्रस्तुत किया गया. हालांकि अभी बच्ची की काउंसलिंग चल रही है.

इसे भी पढ़ें ः बेरहमी की इंतेहां : पत्थर के नीचे दबाया नवजात को, हालत नाजुक

धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि धरमपुरी थाने का मामला है. चाइल्डलाइन के थ्रू पुलिस के पास मामला आया है. अभी इसमें पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है. जो फैक्ट्स आए हैं, इसमें पंचायत के फैसले और पंचायत और परिवार वालों के बीच में कल कार्रवाई चल रही थी. आज पुलिस के संज्ञान में चाइल्डलाइन के द्वारा यह मामला लाया गया है. जिस पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें ः वीडी शर्मा का पूर्व सीएम पर पलटवार, कहा- दिग्विजय पहले अपना घर देखें फिर…