दुबई. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में Dubai के जेबेल अली पोर्ट पर बीती रात जोरदार धमाका हो गया. इस धमाके के बाद से ही यहां के लोकल लोग काफी डर गए हैं. यह धमाका एक कंटेनर में आग लगने की वजह से हुआ था. यह कंटेनर एक शिप पर रखा हुआ था, जो जेबेल अली पोर्ट पर खड़ा था.

आग बुझाने में जुटी की टीम

बता दें कि बीती रात कंटेनर में आग लगने की वजह से Dubai के जेबेल अली पोर्ट पर एक जोरदार धमाका हो गया है. दुबई मीडिया ऑफिस की तरफ से बयान जारी करके कहा गया कि जेबेल अली पोर्ट पर मौजूद एक कंटेनर में आग लग गई है. दुबई सिविल डिफेंस की टीम आग बुझाने का काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Naseeruddin Shah के अस्पताल में भर्ती होने के बाद सामने आईं पहली तस्वीरें, ऐसा है हाल …

इस धमाके की आवाज से दुबई के मैरिना इलाके में रहने वाले लगभग सभी लोगों ने सुनी. यहां के लोगों ने बताया ब्लास्ट की आवाज से उनके घरों के खिड़की और दरवाजे हिलने लगे. वे बहुत डर गए थे. अभी भी इलाके में दहशत का माहौल है.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कंटेनर में ब्लास्ट किस वजह से हुआ, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच की जा रही है. अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम धमाके की घटना के हर पहलू की जांच कर रहे हैं. ब्लास्ट किस कारण से हुआ यह जल्द सबके सामने आएगा. घटना के पीछे किसी आतंकवादी ग्रुप का हाथ तो नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें- England Test Series : चोटिल हुए Shubman Gill की जगह कौन लेगा? BCCI ने कही यह बात …