चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है. 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर आम आदमी पार्टी को विजय मिली है. वहीं कांग्रेस सिर्फ 18 सीटों पर सिमट गई. अब भगवंत मान 16 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं पंजाब में कांग्रेस की हार पर पार्टी के अंदर ही संग्राम मचा हुआ है. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने चरणजीत सिंह चन्नी और वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी पर निशाना साधा है. उन्होंने चन्नी को एसेट कहे जाने पर खिल्ली उड़ाई. उन्होंने कहा कि चन्नी पार्टी की लायबिलिटी (देनदारी) हैं. उनके लालच ने पंजाब में पार्टी का नुकसान किया.

सुनील जाखड़ ने कसा तंज

सुनील जाखड़ ने चन्नी को कांग्रेस का एसेट लिखे जाने पर कहा कि आप मजाक कर रहे हो. उन्होंने कहा कि थैंक गॉड, चन्नी को उस पंजाबी लेडी (अंबिका सोनी) ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग में राष्ट्रीय खजाना नहीं करार दिया, जिसने पहली बार चन्नी का नाम सीएम के लिए प्रस्तावित किया था. जाखड़ ने कहा कि चन्नी अंबिका सोनी के लिए एसेट हो सकते हैं, लेकिन पार्टी के लिए सिर्फ लायबिलिटी हैं.

पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 122 पूर्व विधायकों की सुरक्षा वापस ली

अंबिका सोनी के कारण सुनील जाखड़ नहीं बन सके थे सीएम

गौरतलब है कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद कांग्रेस हाईकमान सुनील जाखड़ को CM बनाना चाहता था. इसके लिए विधायक भी सहमत थे. लेकिन अंबिका सोनी ने कह दिया कि पंजाब का सीएम सिख समाज से होना चाहिए, जिसके बाद जाखड़ का पत्ता कट गया और चरणजीत सिंह चन्नी सीएम बन गए. बता दें कि आप ने विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें जीतकर प्रचंड जीत दर्ज की है. सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 18 सीटें जीती हैं और 2017 में उसके द्वारा जीती गई 77 सीटों में भारी गिरावट आई है, जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) केवल 3 सीटों पर जीत हासिल कर पाई है. बीजेपी को 2, बसपा को 1 और अन्य के खाते में 1 सीट आई है.