पंकज सिंह, दंतेवाड़ा। जिले के कुआंकोंडा में संचालित पोस्ट और प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में भारी लापरवाही निकलकर सामने आई है. यहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा विनीता ठाकुर की आज सुबह नदी में डूबकर मौत हो गई. जानकारी मिल रही है कि कन्या छात्रावास में पानी की दिक्कत के चलते छात्राएं नदी में नहाने के लिए जा रही थीं. आज सुबह भी 10 छात्राएं एक साथ आश्रम से आधा किलोमीटर दूर नदी में स्नान करने के लिए गई हुई थीं. लेकिन नहाने के दौरान छात्रा विनीता ठाकुर डूबने लगी और उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बता दें कि जैसे ही विनीता की मौत की खबर उसके गांव में पहुंची, यहां मातम पसर गया. परिजन और गांववाले सीधे कुआंकोंडो पहुंचे. यहां उन्होंने हॉस्टल वॉर्डन हेमलता नाग के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. परिजनों ने घटना के पीछे हत्या की आशंका भी जताई. मृतक छात्रा के पिता कल्याण सिंह का कहना है कि जब विनीता को तैरना आता था, तो फिर वो इतने कम पानी में कैसे डूब सकती है. उन्होंने ये भी कहा कि आश्रम अधीक्षिका का कहना है कि रात में इलेक्ट्रॉनिक मोटर बंद था और बच्चियां बिना उन्हें बताए नहाने गई थीं, अगर ऐसा है तो ये भी वॉर्डन की बड़ी लापरवाही है.गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया.
वॉर्डन पर कार्रवाई
हालात बेकाबू होता देख मौके पर जिला सहायक आयुक्त आनंद सिंह यहां पहुंचे और हॉस्टल वॉर्डन को निलंबित कर दिया.