मुंगेली/जशपुर। मुंगेली के साइंज कॉलेज का छात्र और जशपुर जिले के नारायणपुर शासकीय हाईस्कूल के दो शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दोनों जगह कोरोना संक्रमण की खबर से हड़कंप मच गया है. छात्र के संक्रमित मिलने के बाद कॉलेज को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं नारायणपुर में शिक्षक सहित सभी बच्चों का कोविड टेस्ट किया जाएगा.

इसे भी पढ़े-छत्तीसगढ़: अब इस जिले में कोरोना का कहर, 10वीं क्लास के 2 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, आज 140 छात्र आए थे स्कूल, सभी छात्र क्वारंटाइन

खबर के बाद आनन-फानन में कॉलेज को 27 फरवरी तक बंद कर दिया गया है. अब ऑनलाइन के माध्यम से कक्षाएं संचालित होगी. वहीं संक्रमित छात्र एमएससी भौतिक शास्त्र का है. बताया जा रहा है कि कॉलेज में कोविड-19 नियमों का भारी उल्लंघन हुआ है. यहां बड़ी लापरवाही सामने आई है.

इधर, शासकीय हाईस्कूल नारायणपुर में पदस्थ दो शिक्षिकाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दोनों का ही एंटीजन टेस्ट किया गया था. उनमें से एक को सर्दी बुखार की शिकायत थी. जिसके बाद दो दिन पहले ही उन्हें होलीक्रास हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. वहीं उन्हीं के साथ पढ़ाने वाली दूसरी शिक्षिका का भी टेस्ट किया गया था, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये शिक्षिकाएं लगातार स्कूल में पढ़ाने जा रही थी.

नारायणपुर बीएमओ डॉ किरंती कुजूर ने लल्लूराम डॉट काम को बताया कि दो शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिनको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. कोरोना गाइडलाइन पालन करते हुए स्कूल के सभी शिक्षक सहित बच्चों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

इसे भी पढ़े- CORONA BIG BREAKING: स्कूल खुलते ही छत्तीसगढ़ के इस जिले में कोरोना विस्फोट, 2 बच्चे और 9 स्कूल स्टॉफ कोरोना संक्रमित

बता दें कि इससे पहले स्कूल खुलने के बाद राजनांदगांव के युगांतर पब्लिक स्कूल कैम्पस, सूरजपुर जिले के पंछीडांड शासकीय विद्यालय और अंबिकापुर के सैनिक स्कूल कैम्पस में छात्र-छात्राएं और शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल चुकी हैं. इसके अलावा बिलासपुर जिले के तखतपुर के शासकीय हाईस्कूल पाली में भी दो छात्रा कोरोना संक्रमित मिले हैं.

इसे भी पढ़े- BREAKING: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में फैला कोरोना, फिर मिली 3 छात्राएं संक्रमित, मचा हड़कंप