प्रदीप मालवीय, उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में छात्र ने खुद के अपहरण की साजिश (Student plotted to kidnap himself in Ujjain) रच डाली। सबकुछ प्लान के मुताबिक भी चला। बेटे ने खुद का फर्जी अपहरण कराकर पिता से 50 हजार रुपए भी ऐंठ लिए। लेकिन एक शौक से उसके प्लान का बंटाधार कर दिया। वो शौक बहुत ज्यादा ऑनलाइन गेम खेलने की। इसके बाद पुलिस का माथा ठनका और सभी पहलुओं को रखकर जांच की तो पूरे मामले से पर्दा हट गया। खुद का फर्जी अपहरण (fake kidnapped) करवाकर अपने पिता से रकम लेने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके इस खेल में साथ देने वालों की तलाश शुरू कर दी है। पूरा मामला उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुरा का है।
दरअसल नांदेड़ निवासी 20 वर्षीय नीतेश माधव कॉलेज में बीए फायनल का छात्र है। युवक आर्मी की तैयारी कर रहा है। नीतेश गुरुवार शाम से घर नहीं लौटा था। शुक्रवार को उसके छोटे भाई विकास के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का मैसेज आया कि नीतेश का हमने अपहरण कर लिया है। 50 हजार रुपए नीतेश के खाते में डालों नहीं तो उसे मार देंगे। मैसेज मिलते ही परिवार वालों ने डर के कारण तीन बार में 50 हजार रुपए नितेश के खाते में डाल भी दिए थे।
रुपए डालने के बाद भी नीतेश नहीं लौटा तो पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई। छात्र के अपहरण का पता चलते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई। पुलिस हर बिंदू पर जाँच कर ही रही थी कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे नीतेश के सुमराखेड़ा स्टेशन पर होने की सूचना मिलने के बाद देर रात को पुलिस परिवार के साथ ही उसे सुमराखेड़ा से थाने ले आई।
इन बिंदुओं पर ठनका पुलिस का माथा
इस पूरे मामले में खास बात यह है कि अपहरण करने वालों ने कम्प्युटर से जुड़े मोबाइल से मैसेज किए थे। जिससे कि कोई जानकारी नहीं मिल सके। इसी तरह राशि नीतेश के अकाउंट में आने के बाद ही तुरंत एक अन्य अकाउंट में ट्रांसफर हो रहे थे। इससे स्पष्ट हो रहा था कि बदमाश सायबर के जानकार है और इस मामले में मिलीभगत की आशंका है। इस पर पुलिस ने नीतेश का मेडिकल कराया और उससे सख्ती से पूछताछ की गई। तब मामले का खुलासा हुआ जिसमें यह बात सामने आई कि नितेश ऑनलाइन गेमिंग का बहुत शौकीन था और बहुत से पैसा हारने के बाद कर्ज होने पर उसने अपने साथियों के साथ यह साजिश रची थी, जिसमें अब वह खुद ही फंस गया।
नदी किनारे खेल रहे थे जुआः पुलिस को देख लगाई छलांग, मौत, दो दिन बाद मिला शव
PUBG और अन्य ऑनलाइन गेम की बहुत ज्यादा लत
युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे PUBG और अन्य ऑनलाइन गेम की बहुत ज्यादा लत है। पुलिस अभी पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है कि इसने कैसे खुद को अर्धनग्न हालत में बांध।, कहाँ रखा और प्राप्त पैसे का क्या किया।
गेमिंग लत को लेकर जांच में मामले से उठा पर्दा
सीएसपी विनोद मीणा के मुताबिक युवक को थाने लाया गया है। बाद में पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ। हालांकि उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं है। नितेश को गेमिंग की लत थी। पुलिस अपहरण कांड में गेमिंग लत को लेकर भी जाँच कर रही थी जिससे पूरे मामले से पर्दा उठा ।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक