
रायपुर। राज्य सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जाने के फैसले के विरोध में धरना दे रहे छात्रों के ऊपर राजधानी की पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में कई छात्रों को गंभीर चोंटे आई हैं।
बुधवार को छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर राज्यसरकार ने सभी कुलपतियों को नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें लिंगदोह समिति के फैसले को आधार बनाते हुए सरकार ने मनोनयन के जरिए छात्र संघ के गठन का आदेश दिया है। इस आदेश के खिलाफ बुधवार को बड़ी संख्या में एनएसयूआई विश्वविद्यालय के सामने सड़क पर उतर गई।
आक्रोशित छात्र नेताओं ने सड़क में चक्का जाम कर दिया। पुलिस द्वारा छात्र नेताओं को समझाईश भी दी गई लेकिन छात्र नेता नहीं माने। इस दौरान छात्र नेता विश्वविद्यालय के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। छात्र नेताओं को रोकने के दौरान उनकी पुलिस के साथ झूमा झटकी भी हुई जिसमें 1 एसआई और छात्र नेता को चोंट आई। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों के ऊपर जमकर लाठी भांजी और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VqY7hm1Jk38[/embedyt]