सदफ हामिद, भोपाल। यूपीएससी सिविल सर्विसेज (प्री) परीक्षा रविवार को शुरु हो गई है. राजधानी भोपाल के परीक्षा सेंटर पर छात्र पहुंच गए हैं. जहां उन्हें प्रवेश पत्र, आईडी चेक कर सेंटर में जाने की अनुमति दी गई. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी किया जा रहा है. प्रवेश गेट पर छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंक के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया.

इसे भी पढ़ेः यूपीएससी प्री परीक्षा कल, भोपाल में 57 और इंदौर में 35 केंद्र बनाए गए

यूपीएससी परीक्षा के लिए भोपाल में 57 और इंदौर में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. भोपाल में 20 हजार से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे. परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी. पहला चरण सुबह 9.30 बजे और दूसरा चरण दोपहर 2.30 बजे आयोजित किया जाएगा. सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर दो पुलिस महिला-पुरुष कांस्टेबल भी सेंटर पर मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ेः MP में कोयला संकटः सीएम ने ली ऊर्जा विभाग की बैठक, बिजली व्यवस्था को सुचारु रखने बनाया ये प्लान

परीक्षा में मोबाइल फोन (स्विच ऑफ मोड में भी), पेजर या किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या प्रोग्राम करने योग्य डिवाइस या स्टोरेज मीडिया जैसे पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच, कैमरा या ब्लूटूथ डिवाइस या किसी अन्य डिवाइस का प्रयोग परीक्षा हॉल में वर्जित है. साथ ही सभी यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा हॉल में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग और सेनेटाइजर के इस्तेमाल जैसे नियम अन‍िवार्य होंगे.

इसे भी पढ़ेः VIDEO: महाकाल मंदिर में ‘रग-रग में इस तरह तू समाने लगा’ गाने पर महिला ने किया डांस, मचा बवाल