सुशील सलाम. कांकेर. जिले के पखांजुर ब्लॉक में एक बार फिर शिक्षक की कमी के कारण बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हुई तो बच्चो ने स्कूल में ही ताला जड़ दिया और शिक्षक की व्यवस्था नही होने तक स्कूल का ताला नही खोलने की बात कही है। मामला कुरेनार गांव के हाई स्कूल का है।

यहां के बच्चे नया सत्र चालू होने के साथ ही लगातार विषय वार शिक्षक की मांग कर रहे थे लेकिन किसी भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि या अधिकारी ने बच्चो की सुध नही ली तो बच्चे खुद की अपनी लड़ाई लड़ने मैदान में कूद गए है।

बच्चो का कहना है कि स्कूल में मात्र एक ही शिक्षक है ऐसे में मात्र एक विषय की पढाई हो पाती है बाकी विषयो की पढाई वो अपने से ही कर रहे है। आधा शिक्षा सत्र बीत चुका है और स्कूल में शिक्षक की कमी अब तक दूर नही कर पाना विभाग की उदासीनता को बयां करता है।

बच्चे जब स्कूल में तालाबंदी कर बाहर बैठे थे उस दौरान भी शिक्षा विभाग या प्रशासन के कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुचे जिससे बच्चो के साथ उनके पालको में भी आक्रोश देखा गया।