राजनांदगांव। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की ख्याति न केवल देश बल्कि विदेशों तक है. यहां से एक-से-बढ़कर एक कलाकार निकले हैं, जो देश-विदेश में ख्याति अर्जित कर रहे हैं. नेपाल की राजधानी काठमांडू में 23 दिसंबर से होने जा रहे 2 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय डांस और म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने के लिए खैरागढ़ यूनिवर्सिटी के 4 छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है. यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स नेपाल के लिए रवाना हो गए हैं.

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के जिन 4 छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है, उनके नाम दिलीप रावत (सुगम संगीत), चेतन सिंह राजपूत (शास्त्रीय गायन), छाया श्री बासुमतारी हैं. ये अब अंतर्राष्ट्रीय डांस और म्यूजिक फेस्टिवल में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. 

नेपाल में आयोजित होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय डांस और म्यूजिक फेस्टिवल में भारत के अलावा दुनियाभर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. नेपाल में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल का ये चौथा वर्ष है. कार्यक्रम काठमांडू के सर्वानम थिएटर ऑडिटोरियम कलिकस्थान में आयोजित होगा.

इसमें खैरागढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला दिखाने का मौका मिलने जा रहा है, जो देश-प्रदेश के लिए गर्व की बात है.