रायपुर. राजधानी के शासकीय जे. योगनंदम कालेज के विद्यार्थी धरना-प्रदर्शन पर उतर आये है. फिजिक्स विभाग के एचओडी एमएम तिवारी का स्थानांतरण अन्यत्र जगह हो जाने के कारण विद्यार्थियों ने कालेज के सामने जमकर नारेबाजी किये. स्थानांतरण का विरोध कर रहे इन विद्यार्थियों ने कालेज प्रबंधन से फिजिक्स विभाग के एचओडी को वापस लाने की मांग किये. इसी दौरान धरना-प्रदर्शन कर रहे इन विद्यार्थियों ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ भी नारेबाजी किये.

राजनीति करण का शिकार हुए विभागध्यक्ष

विरोध-प्रदर्शन कर इन विद्यार्थियों ने बताया कि विभागाध्यक्ष कालेज की राजनीति का शिकार हो गये. साथ ही विभागाध्यक्ष को कालेज प्रबंधन के आला अधिकारियों को अपनमानित करके निकलने का भी आरोप लगाए. पिछले साल एमएससी फिजिक्स का कोर्स चालू हुआ. उसके प्रभार से एमएम तिवारी को हटाकर उनसे जूनियर असिस्टेंट प्रोफेसर को प्रभार दे दिया गया. जो नियम के विरुद्ध है. इस पर जब उन्होंने आवाज उठाया तो उनका ट्रांसफर कर दिया गया. लगातार वो आवाज उठाते रहे इसलिए उनको निकाला गया. उनका ट्रांसफर कर अम्बागढ़ चौकी भेज दिया गया है.

विभागाध्यक्ष को वापस नहीं लाने तक दिये धरने की चेतावनी

कालेज में फिजिक्स विभाग के एचओडी के स्थानांतरण का विरोध कर रहे इन विद्यार्थिओं ने कहा कि जब तक कालेज में विभागाध्यक्ष को वापस नहीं लाया जाता. तब तक धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दिये.