दिनेश शर्मा, सागर। सागर जिले के बण्डा थाना क्षेत्र में पदस्थ सब इंस्पेक्टर का शव उनके घर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला। सब इंस्पेक्टर की आत्महत्या की खबर से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम गुलेन्द्र टेमरे है। मृतक दो साल से बंडा थाने में पदस्थ था। मृतक बालाघाट जिले का रहने वाला है। 26 अक्टूबर साल 2017 में सब इंस्पेक्टर के पद पर उसका चयन हुआ था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि गुलेन्द्र ड्यूटी के बाद गुरुवार शाम अपने किराए के कमरे पर आया। यहां वह अकेला रहा करता था। उनका शव करीब 8 बजे फंदे पर झूलता मिला। इसकी सूचना एक सहकर्मी ने थाने में दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मानस द्विवेदी मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पंचनामा करने के बाद घर को सील कर दिया गया है। शव को बंडा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आज पोस्ट मार्टम किया जाएगा। फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सब इंस्पेक्टर के मौत की सही वजह सामने आ पाएगी।

इसे भी पढ़ें ः सावधान : कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट पसार रहा पांव, राजधानी में मिली एक और मरीज