दिल्ली. शादी को एक पवित्र बंधन माना जाता है. अलग-अलग धर्मों के लिए अपनी-अपनी मान्यताएं और रस्मो-रिवाज होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी उस परंपरा के बारे में सुना है, जहां लड़की को किडनैप करके शादी रचाने का चलन है. यहां जिक्र उस देश का हो रहा है जिसके ग्रामीण इलाकों में आज भी हर तीन में से एक लड़की की शादी किडनैपिंग के साथ होती है.

दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां शादी करने के लिए लड़का अगर किसी लड़की को किडनैप कर ले तो ये गुनाह नहीं माना जाता है. दरअसल इंडोनेशिया के ‘सुंबा’ नाम के टापू पर ये विवादास्पद परंपरा अभी तक जारी है. अगर यहां किसी पुरुष को कोई महिला पसंद आ गई, तो वो उसका अपहरण कर लेता है, उसके बाद उससे शादी कर लेता है. यहां की किडनैप मैरिज पुरानी परंपरा से जुड़ी है.

इसे भी पढ़ें- Bigg Boss OTT के ये हैं 13 कंटेस्टेंट, क्या 7 लड़कियों की गैंग लड़कों पर पड़ेगी भारी …

हालांकि यह प्रथा ‘अजीब’ कम ‘विवादित’ ज्यादा है. यहां शादियों के लिए दुल्हनों को किडनैप किया जाता है. इस प्रथा पर रोक लगाने के लिए लंबे समय से कोशिशें चल रही हैं. शादी की इस विवादित प्रथा को यहां ‘काविन टांगकाप’ कहा जाता है. ये प्रथा कहां से शुरू हुई और इसकी शुरुआत कैसे हुई? इसे लेकर भी कई कहानियां हैं.

इस प्रथा के अनुसार शादी के लिए इच्छुक व्यक्ति, उसके दोस्त या परिवार वाले बलपूर्वक किसी भी महिला का अपहरण कर लेते हैं. पिछले साल 2020 में मीडिया के हवाले से एक महिला की कहानी सामने आई थी, जिसका शादी के लिए अपहरण हुआ था. लड़की जब किसी तरह अपने परिजनों तक पहुंची तब जाकर उसकी अपहरण की बड़ी खौफनाक कहानी दुनिया को पता चली.

इसे भी पढ़ें- Karan Johar ने दिखाया Bigg Boss का नया हाउस, VIDEO शेयर करते ही फैंस ने किया ट्रोल

ऐसी ही एक और अजीब परंपरा की बात करें तो पश्चिमी अफ्रीका में रहने वाली वोदाब्बे जनजाति की है जहां शादी को लेकर बनाए गए रीति रिवाज सभी को हैरान कर देते हैं. यहां शादी करने से पहले मर्दों को किसी दूसरे शख्स की पत्नी को चुराना पड़ता है. इस तरह से शादी करना ही इस जनजाति की पहचान है.

परंपराओं के अलावा भी दुनिया में कई जगह लड़कियों की मर्जी के बिना उनकी शादियां हो जाती हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान और किर्गिस्तान का नाम भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किर्गिस्तान में ज्यादातर प्रवासी महिलाएं ऐसी शादियों का शिकार बनती हैं.