बीकानेर के रानी बाजार इलाके में पतंग चलाते वक्त हरिओम का गला चाइनीज मांझे से कट गई. गला ऐसा कटा कि सांस की नली तक दिखाई दे रही है. घाव देखकर नर्सिंग स्टाफ भी हैरान रह गए थे. डॉक्टरों के मुताबिक 1 इंच से बाल बाल बच गया नहीं तो अगर कैरोटिड आर्टरी कट जाती तो मस्तिष्क में खून का संचार रुक जाता.

यह घटना पिछलें मंगलवार की शाम की बताई जा रही है. PBM हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में हरिओम का ऑपरेशन करीब डेढ़ घंटे तक चला. गर्दन के जख्म काफी गहरें थे. ईएनटी के तीन डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया. घाव वाली जगह में एनेस्थीसिया देने के बाद हरिओम बोल बता पा रहा था. डॉक्टरों ने हरिओम को सर्जरी करने के बाद खाने-पीने में परहेज और कम बोलने की सलाह दी है.

चाइनीज मांझे की ब्रिकी पर SDM को कारण बताओ नोटिस

संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने एसडीएम अशोक कुमार को कारण बताओ नोटिस दिया है. उन्होंने SDM की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए लिखा कि जिले में चाइनीज मांझे के विक्रय, भंडारण और उसके परिवहन को रोकने की जिम्मेदारी एसडीएम को सौंपी गई थी, लेकिन हादसों को देखकर जाहिर होता है कि समुचित कार्रवाई नहीं की गई है. संभागीय आयुक्त ने एसडीएम को तीन दिन में लिखित स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी देखे – नशे में धुत पिता बच्ची को लेकर घर से निकला… बीच रास्ते में झाड़ियों में गिरा, मासूम के लिए ‘यशोदा मां’ बनी दो महिला कांस्टेबल

इसे भी देखे – बस के नीचे आ गई अम्मा… ड्राइवर ने नहीं रोकी बस, लेकिन भगवान ने ऐसे बचा ली जान