कराची। पाकिस्तान की व्यावसायिक राजधानी कराची में शुक्रवार को एक आत्मघाती विस्फोट हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. हमलावरों ने एक वाहन को निशाना बनाया था, जिसमें पांच जापानी नागरिक यात्रा कर रहे थे. वाहन में सवार विदेशी हमले में बच गई, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए हैं. इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : बस्तर लोकसभा में अब तक 42.57 प्रतिशत हुआ मतदान, कोंडागांव विधानसभा में पड़े सबसे ज्यादा वोट

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि सरकार को उखाड़ फेंकने और इस्लामी शासन को स्थापित करने की चाहत रखने वाले आतंकवादियों ने पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान के कुछ सबसे खूनी हमलों को अंजाम दिया है, कभी-कभी चीनी जैसे विदेशियों को निशाना बनाया है.

इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : नक्सलगढ़ बस्तर में वोटिंग जारी, मतदान केंद्रों की रखी जा रही लाइव निगरानी

पुलिस प्रवक्ता अबरार हुसैन बलूच ने कहा, “जापानी लोगों को पुलिस हिरासत में सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. किसी भी आतंकवादी समूह की ओर से हमले की जिम्मेदारी का तत्काल दावा नहीं किया गया है.” वहीं कराची पुलिस ने पुष्टि की है कि यह एक आत्मघाती हमला था. जियो न्यूज ने बताया कि विस्फोट में एक अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ लगाई फांसी, कारणों की जांच में जुटी पुलिस…

पुलिस द्वारा साझा की गई प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, मुठभेड़ में मारा गया दूसरा आतंकवादी भी एक आत्मघाती हमलावर था. पुलिस ने कहा, ”आतंकवादी के शरीर पर एक आत्मघाती जैकेट और एक ग्रेनेड बंधा हुआ है.” उन्होंने बताया कि बम निरोधक टीम हमले वाली जगह पर पहुंच रही है. कानून प्रवर्तन एजेंसी ने बताया कि विदेशी नागरिक निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र में काम कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें : पेपर डिस्पोजल बनाने वाले राठी जी की बेटी को मंत्री OP Choudhary ने किया फोन, प्राची का हुआ है UPSC में सलेक्शन, देखें Video

जिन्ना अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि तीन घायलों को चिकित्सा सुविधा में लाया गया, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल थे. घायलों में दो सुरक्षा गार्ड और एक राहगीर शामिल हैं, जिनकी पहचान नूर मुहम्मद, लंगर खान और सलमान रफीक के रूप में हुई है. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि दुर्घटना में कोई विदेशी नागरिक घायल नहीं हुआ.