पान के शौकीन तो बहुत लोग होते हैं. अगर आप भी हैं पान के शौकीन तो आपके लिए लाए हैं, गर्मी में ठंडी पान की आइसक्रीम का मजा ले सकते हैं और वो भी इसे घर और बना कर. यह आइसक्रीम सभी लोग बड़े ही चाव से खाते है क्योंकि ना तो इसमें कोई केमिकल का इस्तेमाल होता है, यह घर पर बनी होती है और यह खाने में बेहद स्वादिष्ट भी होती है. अगर आपके घर में कोई मेहमान आता है, आपके घर में छोटी-मोटी पार्टी है तो उसमे भी आप ये पान आइसक्रीम बना सकते हैं. Read More – इस तनावपूर्ण जीवन आप भी नहीं ले पाते हैं सुख की नींद, तो वास्तु अनुरूप करें ये उपाय …

सामग्री

पान के पत्ते -5
दूध – 4 चम्मच
गुलकंद – 2 चम्मच
सौंफ- 1 चम्मच
इलाइची पाउडर -1/2 चम्मच
कंडेंस्ड मिल्क -1/2 कप(100 ग्राम)
फ्रेश क्रीम-250 ग्राम
टूटी फ्रूटी- आवश्यकता अनुसार

विधि

  1. सबसे पहले मिक्सर ग्राइंडर में पान, गुलकंद, सौंफ, इलाइची और दूध डाल दें. फिर उसका अच्छे से पेस्ट बना लें.
  2. अब एक बड़े कटोरे में फ्रेश क्रीम को निकाल लें और उसमे कंडेन्स मिल्क डाल दें. उसे ब्लैंडर से मिलाएं. करीब 10-15 मिनट बाद आप देखेंगे कि क्रीम गाढ़ी होने लगी है. Read More – नाखूनों को आकर्षक बनाता है Nail Art, घर पर भी कर सकते है पार्लर जैसा नेलआर्ट, बस अपनी किट में शामिल करें ये Tools …
  3. फिर उसमे पान का तैयार किया हुआ पेस्ट डाल दें और फिर उसे 5 मिनट के लिए फिर मिलाएं. अब हम क्रीम को किसी कंटेनर में डाल देंगे और ऊपर से थोड़ा सा टूटी-फ्रूटी डाल देंगे और फिर उसे बंद करके 7-8 घंटे के लिए फ्रीज में रख देंगे.
  4. अब उसे फ्रीज से निकालें और उसे सर्विंग प्लेट या कटोरे में निकाल लें और ऊपर से थोड़ा सा टूटी-फ्रूटी से सजा दें. इसके साथ ही हमारी पान आइसक्रीम बनकर बिलकुल तैयार है.

सुझाव

  1. अगर आपको ज्यादा हरा नहीं पसंद है तो आप पान के पत्ते कम डालें. अगर आपके पास इलेक्ट्रिक ब्लेंडर है तो उसी से क्रीम को ब्लैंड करें, उससे जल्दी हो जाएगा.
  2. अगर आपके पास कंडेन्स मिल्क कम है तो क्रीम में थोड़ा सा चीनी पाउडर डाल दें.
  3. टूटी-फ्रूटी की जगह आप ड्राई फ्रूट या कुछ और भी डाल सकते हैं.