रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ढाई महीने बाद रविवार लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया है. कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. अब रविवार को भी दोपहर 2 बजे तक छूट दी गई दुकानें खुलेंगी. दरअसल कोरोना के कम होते मरीज के चलते रायपुर में लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया है. हालांकि 2 बजे के बाद रविवार को पूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगा. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.

इस दौरान प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की स्थायी और अस्थायी दुकानें, शॉपिंग मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सुपर मार्केट, सुपर बाजार, फल और सब्जी मंडी-बाजार, अनाज मंडी, शो-रुम, क्लब, मदिरा दुकानें, ठेला, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क और जिम रविवार को दोपहर 2 बजे तक खोले जा सकेंगे. बाकी दिन शाम 7 बजे तक दुकानें खुलेंगी.

रायपुर में रविवार को केवल ब्यूटी पार्लर और सैलून शाम 7 बजे तक खोले जा सकेंगे. प्रत्येक रविवार को दोपहर 2 बजे के बाद पूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगा. शादी कार्यक्रम के लिए इन-हाउस डाइनिंग की सुविधा सहित मैरिज हॉल, होटल और रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खोले जा सकेंगे.

रविवार को 2 बजे के बाद केवल अस्पताल, क्लिनिक, मेडिकल दुकान, पेट्रोल पंप, शासकीय उचित मूल्य दुकानें, एल.पी.जी., पैट शॉप, न्यूजपेपर, दुग्ध,फल, सब्जी, केवल विवाह प्रयोजन के लिए मैरिज हॉल, होटल, रेस्टोरेंट्स, ब्यूटी पार्लर, सैलून, अनुमति प्राप्त अन्य वस्तुओं, सेवाओं की होम डिलीवरी के संचालन की ही अनुमति होगी.

देखें सूची-

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material