Sunflower Seeds Benefits : सूरजमुखी के फूल दिखने में जीतने खूबसूरत होते हैं, उससे कई ज्यादा गुणों से भरपूर इसके बीज होते हैं. सेहत के लिए सूरजमुखी के बीजों को बेहद ही लाभकारी माना जाता है. इसमें विटामिनE, सेलेनियम, प्रोटीन, मैंगनीज, जिंक, आयरन, मैग्नीशियम, फाइबर, विटामिन B6 और अन्य मिनरल्स की मात्रा भरपूर होती है.
सूरजमुखी के बीज एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं. इसे हृदय से लेकर त्वचा के लिए लाभदायक माना जाता है.
सूरजमुखी के बीज के फायदे (Sunflower Seeds Benefits)
1-सूरजमुखी के बीच में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ना के बराबर होती है. फ़ाइबर की मात्रा भी अच्छी होती है. इसका सेवन करने से हृदय रोग का खतरा कम होता है. कोलेस्ट्रॉल लेवल भी संतुलित रहता है.
2-सूरजमुखी के बीज थायराइड के खतरे को कम करते हैं.
इम्यूनिटी के लिए भी इन बीजों को का लाभदायक माना जाता है. इसका सेवन करने शरीर सर्दी, खांसी, बुखार इत्यादि बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनता है.
3-सूरजमुखी के बीजों में मौजूद विटामिन ई त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. यह स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. साथ UV Rays से स्किन को बचाता है.
4-सूरजमुखी के बीज को पाचन तंत्र के लिए भी बहुत ही लाभकारी माना जाता है. इसका सेवन करने से पाचन से संबंधित समस्याओं का खतरा कम होता है. कब्ज, एसिडिटी इत्यादि बीमारियों से राहत मिलती है.
5-सूरजमुखी के बीज हड्डियों को भी मजबूत बनाने में मदद करते हैं।इसके साथ ही डायबिटीज मरीजों के लिए भी इसे लाभकारी माना जाता है. मधुमेह रोगी स्नैक्स के तौर पर इसे कम मात्रा में खा सकते हैं.
ऐसे करें सेवन
आप अलग-अलग तरीके से सूरजमुखी के बीजों का सेवन कर सकते हैं. इसे रोस्ट करके स्नैक्स के रूप में खा सकते हैं. सलाद में छिड़कर,ओट्स में डालकर, सब्जियों के साथ मिलाकर, केक या कुकीज में डालकर और ब्रेड और पीनट बटर के साथ मिलाकर आप इन बीजों का सेवन कर सकते हैं. सूरजमुखी के बीजों को हमेशा छीलकर कहना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक