मुंबई. एक्ट्रेस Sunny Leone सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, और वो अक्सर अपने पति Daniel Weber और बच्चों के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहती हैं. Sunny और Daniel के तीन बच्चे हैं. जिनके नाम आशेर सिंह वेबर, नोआ सिंह वेबर और निशा कौर वेबर हैं. वहीं, कई बार एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. एक बार फिर Sunny Leone निशा कौर के प्रति ‘बेहरम’ होने और सबके सामने उसका हाथ नहीं पकड़ने के लिए ट्रोल किया गया था. कई लोगों ने दावा किया कि सनी और डेनियल ने झूठा नाम कमाने के लिए निशा को गोद लिया था.

क्या बोले पति डेनियल

जिसके बाद अब Sunny के पति Daniel Weber ने इस मामले में अपना बयान दिया है. मीडिया से बात करते हुए Daniel ने कहा, ‘हे भगवान, यह बेतुकी बात है, मैं इसके बारे में बात भी नहीं करना चाहता. मुझे वास्तव में इस बात की परवाह नहीं है कि लोग क्या सोचते हैं.

इसे भी पढ़ें – दुबई की सड़को पर दिखाई दिए Mahira Sharma और Paras Chhabra, सामने आया रोमांटिक वीडियो … 

मेरे दो बच्चे तीन साल के हैं और वे इधर-उधर भागते हैं. जैसे जंगली जानवर पार्क में करते हैं, जबकि मेरी बेटी छह साल की है और वह चलना जानती है. वह मेरे घर की राजकुमारी है. यह बेतुका है कि लोगों की ऐसी सोच है.’ वेबर ने आगे कहा कि उन्हें अपने प्यार को किसी के सामने साबित करने की जरूरत नहीं है और निशा पूरे वेबर परिवार की प्यारी है.

इस बात से सनी हुईं आहत

हाल ही में Sunny Leone ने 2016 में एक अनुभवी टीवी पत्रकार के साथ एक इंटरव्यू के बारे में बात करते हुए Sunny Leone ने अपने कड़वे अनुभव बताए. दरअसल इस पत्रकार ने उन्हें सेक्सिस्ट सवालों के घेरे में ला दिया था. बॉलीवुड बबल से इस बारे में बात करते हुए, Sunny Leone ने कहा कि वह कई बार इस तरह से आहत और प्रभावित हुई हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सच तो यह है कि किसी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की, इस बात से उन्हें और भी दर्द पहुंचा है. वह बोलीं, ‘ये लोग सालों से मुझसे नफरत करते थे या मेरे बारे में बुरा कहते थे. तब हर कोई मुझे टेलीविजन पर कोसता था. अब मैं ठीक हूं और अब मुझे स्वीकार कर लिया गया है. जबकि मैं पहले भी वहीं व्यक्ति थी. लेकिन यह सच है कि ऐसी बातों ने मुझे वास्तव में चोट पहुंचाई है.’

इसे भी पढ़ें – सर्दियों के मौसम में खुद को रखना है हेल्दी, तो इस्तेमाल करें उड़द बाजरे की खिचड़ी, जानिए इसकी रेसिपी … 

चर्चित इंटरव्यू पर किया खुलासा

उस चर्चित इंटरव्यू को याद करते हुए Sunny ने कहा कि बातचीत के दौरान एक समय वह चुप होना या वहां से उठकर जाना चाहती थीं लेकिन उन्होंने इसके खिलाफ फैसला किया. Sunny ने कहा, ‘मैंने सोचा था कि मुझे सम्मान करना चाहिए अगर वह ठीक व्यक्ति है और किसी को हमेशा अपने बड़ों का सम्मान करना चाहिए. इसलिए, मैं वहीं बैठी रही. मैं चाहता थी कि यह जल्दी खत्म हो.’

इन फिल्मों में आएंगी नजर

काम के मोर्चे पर, अपने तमिल और मलयालम डेब्यू के अलावा, सनी हिंदी फिल्मों ‘हेलेन’ और ‘द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव’ में भी दिखाई देंगी.