दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में आज 40वां मैच खेला जाना है. आज के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है. हैदराबाद ने सीजन के पहले दो मैच हारने के बाद अच्छी वापसी की और लगातार पांच मुकाबले जीते हैं. टीम 10 अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है. आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच 11 अप्रैल को मैच खेला गया था, जिसमें SRH ने Gujarat Titans को 8 विकेट से हराया था.

बता दें कि आईपीएल के 15वें सीजन में Gujarat Titans ने अभी तक 7 मैचों में 6 जीत दर्ज की है और उनकी एकमात्र हार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही आई है. जिसके बाद Gujarat की टीम अंक तालिका में 2 स्थान पर हैं. वहीं पहले दो मैच गंवाने के बाद Sunrisers Hyderabad ने लगातार 5 मैच जीते और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं.

पिछले मैच में हैदराबाद ने आरसीबी को ऐसा जख्म दिया था जिसे शायद ही इस सीजन बैंगलोर भुला सकेगी. इस समय ऑरेंज आर्मी की सबसे बड़ी मजबूती उसका बॉलिंग क्रम है. जो अच्छे से अच्छे बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर रहा है. लगातार 2 मैच हारने के बाद हैदराबाद ने जिस तरह से कमबैक किया है वो कमाल का है और अभी तक लगातार अपने 5 मैच जीत चुकी है. जाहिर तौर पर अपने 5वें मैच में भी जीत दर्ज कर ऑरेंज आर्मी प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेगी.

इसे भी पढ़ें – Share Market पर दबाव कायम…सप्ताह के पहले दिन गिरावट से शुरु हुआ बाजार

वहीं गुजरात टाइटन्स का भी पहला सीजन अभी तक बेहद शानदार रहा है और टीम का गेंदबाजी क्रम उसकी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है. लेकिन, जीत के लिए टाइटन्स को अपनी बल्लेबाजी क्रम पर भी ध्यान देना होगा. कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा बाकी कोई भी खिलाड़ी टीम के लिए बल्ले से उम्मीद के मुताबिक कॉन्ट्रीब्यूट नहीं कर रहा है और ये टीम के लिए चिंता का विषय है. इसलिए अब बाकी बल्लेबाजों को भी अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमों का मुख्य जीत की लय को बरकरार रखना होगा. लेकिन, उससे पहले दोनों टीमों के बीच होने आईपीएल के रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक इन दोनों का आमना-सामना इस सीजन में एक ही बार हुआ है और उस मुकाबले में हैदराबाद के हाथों गुजरात टाइटन्स को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. यानी कि इस मकाबले में भी हैदराबाद का पलड़ा भारी रहने वाला है. लेकिन, हार्दिक पांड्या भी अपनी उस हार का बदला जरूर लेना चाहेंगे.

इसे भी पढ़ें – 75th Festival de Cannes की जूरी मेंबर बनीं Deepika Padukone, सोशल मीडिया में फोटो शेयर कर दी जानकारी

गुजरात टाइटन्स संभावीत Playing XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी.

सनराइजर्स हैदराबाद संभावीत Playing XI: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंग, जगदीशा सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यान्सेन, उमरान मलिक और टी नटराजन.