मुंबई. लोगों के पास पैसे कमाने और अपने फेवरेट स्टार से मिलने का एक बार फिर मौका आ गया है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ को लेकर लौट रहे हैं. इस शो का एक प्रोमो सोनीटीवी के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन बताते नजर आ रहे हैं कि आखिर वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कबसे कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर ‘KBC 14’ का यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि दर्शक भी इस गेम शो के लिए एक बार फिर तैयारी में जुट गए हैं. सभी ने अपनी कमर कस ली है. रजिस्ट्रेशन डेट्स की अनाउंसमेंट सुनकर सभी काफी एक्साइटेड हो गए हैं. सामने आए प्रोमो की शुरुआत होती है एक यंग कपल से जो छत पर लेटा होता है और चांद को देख रहा होता है. पति अपनी पत्नी से वादा करता है कि वह उन्हें स्विट्जरलैंड लेकर जाएगा, एक बड़ा घर खरीदेगा, बच्चों को बेस्ट पढ़ाई कराएगा. पति की ये सारी बातें सुनकर पत्नी खुश होती है और सपने देखने लगती है.
वहीं, कुछ सालों बाद यही कपल बूढ़ा हो जाता है. पति फिर पत्नी से यही वादा करता नजर आता है, लेकिन इस बार पत्नी खुश नहीं बल्कि गुस्सा होती है. इतने में अमिताभ बच्चन की आवाज आती है. वो कहते हैं कि सपने देखकर खुश मत हो जाइए, उन्हें पूरा करने के लिए फोन उठाइए. 9 अप्रैल, रात 9 बजे से शुरू हो रहे हैं मेरे सवाल और आपके KBC रजिस्ट्रेशन्स सिर्फ सोनी पर. अमिताभ बच्चन इस प्रोमो में ब्लू सूट पहने कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. फैन्स यह प्रोमो देखकर काफी खुश हो उठे हैं और 9 अप्रैल के आने के इंतजार में बैठ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें – See Photos : KKR को स्पोर्ट करने पहुंची खान फैमिली, पापा की टीम के लिए प्रार्थना करते दिखे छोटे खान…
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
KBC की हॉट सीट पर बैठने का सपना देखने वाले दर्शक Sonyliv वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा IVR और SMS के जरिए आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. पंजीकरण पूरा होने की जानकारी ईमेल या एसएमएस के द्वारा भेजी जाएगी. इसके बाद केबीसी की टीम प्रतिभागियों को शॉर्ट लिस्ट करेगी. इसके लिए अलग-अलग शहरों में ऑडिशन किए जाएंगे. प्रतिभागियों का वीडियो टेस्ट होगा.
केबीसी सीजन 14 के लिए www.sonylive.com पर कर सकते हैं अप्लाई
रजिस्ट्रेशन के लिए Sony Liv ऐप डाउनलोड करना जरूरी है या फिर www.sonylive.com पर भी अप्लाई कर सकते हैं. KBC का ऑडिशन चार पार्ट्स में होता है, रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, ऑनलाइन ऑडीशन और पर्सनल इंटरव्यू. रजिस्ट्रेशन के लिए Sony Liv ऐप डाउनलोड करना जरूरी है या फिर www.sonylive.com पर भी अप्लाई कर सकते हैं. 9 अप्रैल से अमिताभ बच्चन कुछ सवाल पूछेंगे और उनका सही जवाब देना होगा.
इसे भी पढ़ें – KKR vs PBKS : अंक तालिका में टॉप पर पहुंची कोलकाता, आंद्रे रसेल की तूफानी पारी में बह गया पंजाब, वायरल हो रहे मिम्स…
KBC 14 के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देने के लिए Sonyliv ऐप डाउनलोड करें. सवाल प्रसारित होते ही ऐप के माध्यम से उस सवाल का सही जवाब भेजा जा सकता है. इससे पहले ऐप पर लॉगिन करना जरूरी है. ऐप के अलावा www.sonylive.com पर भी कौन बनेगा करोड़पति 14 के लिए पूछे गए सवाल का सही जवाब दिया जा सकता है. यहां भी आपको अपने बारे में कई जानकारी भरनी होंगी.
बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ साल 2000 से टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है. हर साल यह अपना नया सीजन लेकर लौटता है. अमिताभ बच्चन ने इस शो का हर सीजन होस्ट किया है, केवल तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था, लेकिन वह ऑडियन्स के बीच अपनी जगह बनाने में बुरी तरह फेल हुए थे. पिछले साल इस शो ने अपने एक हजार एपिसोड्स को सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर अमिताभ बच्चन के बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें