नई दिल्ली। अमेरिकी रेसलर और WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. अंडरटेकर वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) सरवाइवर सीरीज 2020 में आखिरी बार रिंग में रविवार को नजर आए. इसी दौरान उन्होंने अपनी फेमस वॉक के साथ एंट्री ली और 55 साल की उम्र में 22 नवंबर को ही WWE से अलविदा कह दिया.

WWE के रिंग पर विंस मैकमैन खड़े थे और उन्होंने प्रोमो कट किया. उन्होंने द अंडरटेकर की तारीफ की और भावुक नजर आए. उन्होंने इसके बाद टेकर को बुलाया और उन्होंने शानदार एंट्री करते हुए रिंग में कदम रखा. इस दौरान स्‍क्रीन पर नजर आ रहे फैंस थैंक्‍यू टेकर के नारे लगा रहे थे.

अंडरटेकर ने कहा कि रिंग में मेरा वक्त खत्म हो चुका है, अब अंडरटेकर को अलविदा कहिए. इस दौरान द अंडरटेकर के साथ शेन मैकमैहन, बिग शो, जेबीएल, जैफ हार्डी, मिक फॉली, गॉडफादर, गॉडविंस, सविओ वेगा, रिकिशी, केविन नैश, बूकर टी, शॉन माइकल्स, रिक फ्लेयर, ट्रिपल एच और केन मौजूद थे. इन्होंने अंडरटेकर को उनके 30 साल के करियर के लिए थैंक यू कहा.

अंडरटेकर ने 22 नवंबर 1990 को सरवाइवर सीरीज के जरिए WWE में अपना डेब्यू किया था. अंडरटेकर ने 7 बार WWE चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया. साथ ही रेसलमेनिया, समरस्लैम और सरवाइवर सीरीज में सबसे ज्यादा मैच लड़ने और जीतने का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही है.