रायगढ़। जिले के सारंगढ़ के खरहा गांव के रामलाल साहू के परिवार को गांव से सिर्फ इसलिए बहिष्कार कर दिया क्योंकि सरपंच चुनाव में दूसरी जाति के उम्मीदवार का समर्थन किया था.
रामलाल साहू के साथ उनके परिवार के 8 सदस्य परेशानियों का सामना कर रहे हैं. यहां तक कि रामलाल के एक बच्चे की तबियत खराब होने पर भी कोई गाड़ीवाला उन्हें अस्पताल तक ले जाने को तैयार नहीं हुआ जिससे उसकी मौत भी हो गयी.
रामलाल साहू का आरोप है कि सरपंच और पंच विनोद व ईश्वर साहू इस परिवार को परेशान करने तरह तरह के हथकंडे भी अपना रहे हैं. ऐसे में इस परिवार ने कलेक्टर के जनदर्शन में गुहार लगाकर न्याय की मांग की है.