चंडीगढ़. चंडीगढ़ मेयर चुनाव बेहद रोचक रहा। राष्ट्र में पहला ऐसा मामला था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट को मेयर चुनना पड़ा है।अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए आप पार्षद कुलदीप कुमार टीटा को मेयर बनाया है। इस चुनाव में कई अड़चने आईं थी, जिसके बाद सुनवाई कोर्ट में चली पर अब कुलदीप को मेयर चुना गया है।

चंडीगढ़ का मेयर चुनाव एक नेशनल न्यूज़ बन चुका था। यहां पर तमाम सवालों और आरोपी के बीच में मेयर चुनाव को लेकर सुनवाई की गई और इस दौरान ही सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्णय दिया।

इन सभी के अलावा चंडीगढ़ में डिप्टी मेयर को लेकर होने वाले चुनाव में भी अड़चन आई है। मंगलवार सुबह 10 बजे होने वाला सीनियर डिप्टी मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव टल गया है। वहीं इस मामले में सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रशासन को आदेश दिया है कि चुनाव में सभी आपत्तियों पर गौर करते हुए नए सिरे से चुनावी नोटिफिकेशन जारी किया जाए।

दरअसल, कांग्रेस ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। इस याचिका में कहा गया था कि चंडीगढ़ प्रशासन ने 27 फरवरी को सीधे वोटिंग की अधिसूचना जारी कर दी। जबकि, प्रशासन को नॉमिनेशन समेत अन्य प्रक्रिया फिर से करानी चाहिए थी।