नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने ‘मिर्जापुर’ वेबसीरिज को लेकर एमेजन प्राइम के साथ वेबसीरिज के निर्देशक को लेकर नोटिस जारी किया है. बता दें कि ‘मिर्जापुर’ वेबसीरिज के जरिए उत्तर प्रदेश के शहर मिर्जापुर की छवि खराब करने को लेकर सुरेश कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
मामले के सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बोबडे की अगुवाई वाली बेंच ने ओटीटी प्लेटफार्म एमेजन प्राइम के साथ ‘मिर्जापुर’ वेब सीरिज के निर्देशक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सुरेश कुमार की याचिका के पहले उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने भी ‘मिर्जापुर’ वेब सीरिज में मिर्जापुर की छवि खराब करने का आरोप लगाया था.
तांडव पर पहले ही मचा है बवाल
वहीं दूसरी ओर ‘तांडव’ वेब सीरिज को लेकर भी मुंबई से लेकर दिल्ली, लखनऊ और जम्मू तक बवाल मचा हुआ है. लखनऊ में वेबसीरिज के निर्देशक के साथ एक्टर और ओटीटी प्लेटफार्म के खिलाफ एफआरआर दर्ज किया गया है. इसके बाद हरकत में आई उत्तर प्रदेश की पुलिस निर्माता और एक्टर के बयान लेने के लिए मुंबई पहुंच गई है. इस बीच मुंबई हाईकोर्ट ने वेब सीरिज के निर्देशक, एक्टर की गिरफ्तारी पर तीन हफ्ते के लिए रोक लगा दी है.