रायपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने डाॅयल 112 के कर्मचारियों की बैठक ली. उन्होंने संवेदनशीलता के साथ प्रत्येक इवेंट पर त्वरित रिस्पॉन्स करने और घटना स्थल पर तत्काल पहुंचने के लिए निर्देशित किया. इसके साथ डायल 112 को पुलिस की सबसे अच्छी व उपयोगी सेवा बनाए रखने के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया.

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में जिले में संचालित डाॅयल 112 के कर्मचारियों की बैठक ली. पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 को अति महत्वपूर्ण इकाई होना व सभी कर्मचारियों को कार्य के दौरान संयम बरतने, इवेंट प्राप्त होने पर संबंधित स्थल पर समय पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया.

इसी प्रकार डाॅयल 112 के अच्छे कार्यों की जानकारी हासिल कर संबंधित कर्मचारियों को मौके पर ही प्रोत्साहित कर इनका उत्साहवर्धन किया गया. कुछ कर्मचारियों ने कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत कराया, जिसे पुलिस अधीक्षक ने दूर करने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को संयमित व्यवहार करने निर्देशित किया.

बैठक में जिले में डायल 112 की नोडल अधिकारी चंचल तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईयूसीएडब्ल्यू रायपुर, डाॅयल 112 के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.