पवन दुर्गम. बीजापुर. आचार संहिता का उल्लंघन करने पर वनमंत्री महेश गागड़ा समेत 11 शासकीय कर्मचारियों को नोटिस थमाया गया है. वनमंत्री महेश गागड़ा और क्रिकेटर सुरेश रैना रविवार को बीजापुर पहुंचे थे. सुरेश रैना को देखने और क्रिकेट खेलने 11 कर्मचारी पहुंच गए थे. चुनाव आयोग ने मीडिया और वीडियो से मिले जानकारी के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया और कारण बताओ का नोटिस दिया है. शिकायत शाखा के नोडल अधिकारी DC बंजारे ने कर्मचारियों को नोटिस थमाया दिया है.

पढ़िए नोटिस में क्या लिया है-

क्रिकेटर सुरेश रैना का मैच देखने पर चुनाव आयोग ने राज्य के मंत्री महेश गागड़ा और 11 सरकारी कर्मचारियों को नोटिस थमाया है. आयोग ने कर्मचारियों को क्रिकेटर सुरेश रैना का मैच देखने पर ये नोटिस थमाया गया है, जो आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनता है. जबकि गागड़ा को सुरेश रैना के साथ होने पर जवाब मांगा है.

आपको बता दें कि इसी महीने की 7 तारीख को क्रिकेटर सुरेश रैना बीजापुर में एक क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ करने पहुंचे थे, जिसमें वन मंत्री महेश गागड़ा भी शामिल हुए थे.